-
Advertisement
पीएम मोदी की फेवरेट सीएम लिस्ट में जयराम ठाकुर शामिल नहीं
पंकज शर्मा/ नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की दहलीज से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश में एक बात सामने आई है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फेवरेट सीएम लिस्ट में जयराम ठाकुर शामिल नहीं हैं। मोदी का स्टाइल है, वह अपने हिसाब से फेवरेट व फेवरेट नहीं का चयन करते हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस सेवादल ने लाहुल स्पीति में जागो हिमाचल पदयात्रा निकाल जयराम सरकार को कोसा
इस वक्त 17 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। इसमें गठबंधन की सरकारें भी शामिल है। इनमें से 12 प्रदेशों में बीजेपी के सीएम है। सवाल है कि इनमें से पीएम नरेंद्र मोदी का सबसे पसंदीदा सीएम कौन है? वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हैं। इससे पहले कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य विधानसभा चुनाव के दौर से गुजरने वाले हैं।
इंग्लिश अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बीजेपी नेताओं का मानना है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पीएम मोदी के पसंदीदा सीएम हैं। वह शासन का रिकॉर्ड इसकी वजह बताते हैं। वर्ष 2022 में ही बीजेपी ने यूपी में सीएम आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि योगी आदित्यनाथ के अलावा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के काम करने के तरीके को पीएम मोदी पसंद करते हैं। साथ ही इन तीनों सीएम को अपने काम के तरीकों के चलते पीएम की सराहना भी हासिल है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ये तीनों सीएम अपने साथ नोटपैड और पेन रखते हैं। मुलाकात के दौरान पीएम की तरफ से मिले निर्देशों को वह लिखते हैं और तत्काल नौकरशाहों को जानकारी देते हैं। इतना ही नहीं वे इन निर्देशों के संबंध में 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट की मांग भी करते हैं। कहा जाता है कि इस तरह काम करने वालों के लिए पीएम मोदी के मन में सॉफ्ट कॉर्नर है।
अभी तक ये माना जाता रहा है कि हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) भी पीएम मोदी की पसंद हैं। लेकिन फेवरेट सीएम लिस्ट में जयराम ठाकुर का नाम कहीं भी नहीं है। जबकि हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। रिपोर्ट बताती है कि पीएम मोदी चयन के लिए बहुत सारी बातों को बारीकी से परखते हैं। खैर इस वक्त तो यह बड़ी खबर है
कि हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर फेवरेट लिस्ट में नहीं हैं।