-
Advertisement
चुनाव आए तो हिमाचल सरकार 30 दिन में ले रही 3500 करोड़ रुपए का कर्ज: पंकज पंडित
धर्मशाला। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रवक्ता पंकज पंडित (Pankaj Pandit) ने धर्मशाला में प्रेस कांफ्रेंस में जयराम सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनावी साल में सरकार पर कर्ज का मर्ज बढ़ता जा रहा है। जयराम सरकार 30 दिनों में 3500 करोड़ का कर्ज ले रही है। सरकार ने कर्मचारियों को समय पर नए पे स्केल का भुगतान नहीं किया।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस चुनाव समिति में टिकट आवंटन पर हुआ मंथन, दावेदारों की बढ़ी धुकधुकी
अब चुनावी महीने में 2016 के पे स्केल के एरियर की पहली किस्त जारी करने की घोषणा कर रही है। कर्मचारियों के एरियर का भुगतान (Payment of arrears to employees) भी सरकार कर्ज लेकर कर रही है। जब बीजेपी सरकार (BJP government) सत्ता में आई थी, तब 47000 करोड़ का कर्ज थाए जो अब बढ़कर 70 हजार करोड़ हो रहा है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में यह रिवाज हो गया है कि चुनावी साल में ही सरकार सबसे अधिक कर्ज लेती है, जिससे साबित होता है कि जयराम सरकार ने पौने पांच साल में कुछ नहीं किया, अब चुनावी साल में कर्मचारियों को ऐरियर देने का ऐलान कर रहे हैं। अब सरकार एक महीने में 6.6 कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) कर रही है। अगर सरकार ने पांच साल काम किया होता, तो अब लगातार कैबिनेट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
पंकज पंडित ने कहा कि जयराम सरकार को अब चुनावी साल (Election Year) में कर्मचारी याद आ रहे हैं। इससे पहले कर्मचारी सरकार से नए पे स्केल को लेकर लगातार मांग करते रहेए लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। कर्मचारियों को 2016 के पे स्केल (Pay Scale of 2016) को हासिल करने में 2022 तक इंतजार करना पड़ा। अभी भी सरकार पहली किस्त जारी करने की घोषणा कर रही है। सरकार यह जवाब दे कि कब कर्मचारियों को नए पे स्केल का पूरा भुगतान करेगी।
अभी भी सरकार पर कर्मचारियों की देनदारी 12000 करोड़ से अधिक है। सरकार 12 हजार करोड़ तो कर्मचारियों को दे नहीं पा रही है और पहली किस्त की घोषणा कर तोहफा देने की बात कर रही है। नए पे स्केल के अनुसार वेतन कर्मचारियों का हक है। इसके लिए कर्मचारी लंबे समय से जयराम सरकार से मांग रहे थे, लेकिन सरकार अब चुनाव के समय देने की घोषणा कर रही है, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group