-
Advertisement
यूजी डिग्री पूरा कर सकेंगे विद्यार्थी, HPU ने परीक्षा को विशेष मौका देने का लिया फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने यूजी की डिग्री पूरी ना कर पाने वाले छात्रों को विशेष मौका (special Chance) देने का फैसला लिया है। इन विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। ताकि यह विद्यार्थी अपनी यूजी की डिग्री (UG Degree) पूरी कर सकें। यह फैसला शनिवार को हुई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में लिया गया। हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए फीस चुकानी होगी। इसके अलावा मेडिकल, विधि और तकनीकी कोर्स को छोड़कर अन्य यूजी डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों को भी डिग्री पूरी करने के लिए एक प्रतिशत ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) देने का बड़ा फैसला लिया गया है। एचपीयू यह विशेष परीक्षा का मौका साल 2015 के बाद के बैच को देगा।
यह भी पढ़ें:लाहुल स्पीति में दस करोड़ के स्नो हार्वेस्टिंग पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारी
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीबीए, बीसीए सत्र 2014 से 2017 तक बैच के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका मिलेगा। बीए, बीएससी, बीकॉम सीबीसीएस और शास्त्री 2016-17, 2017-18 और 2018-19 बैच के विद्यार्थियों को भी डिग्री पूरी करने का मौका दिया जाएगा। कार्यकारिणी परिषद (Executive Council) ने विवि के सभी विभागों में एमए में प्रवेश लेने वाले टॉपर की तर्ज पर हर विभाग में पीएचडी को भी एचपीयू जेआरएफ शुरू करने का निर्णय लिया। बैठक में कर्मचारियों और शिक्षकों से जुड़े प्रस्तावों को को स्वीकृति दी गई है। शनिवार को हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को यूजीसी पे स्केल (UGC Pay Scale) देने को मंजूरी दी गई। विवि में सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को फिलहाल 31 मार्च, 2023 तक वेतन देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group