-
Advertisement
12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम पंचायत चौकीदार (Part time chowkidar)12 साल की सेवा के बाद अब दैनिक वेतन भोगी (Daily wager) की श्रेणी में आएंगे। प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की है। नए वित्त वर्ष में इन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना( Notification) जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें- जो जा रहा है, उसको जय श्री राम, हर्ष के जाने से एक टके का फर्क नहीं पड़ेगा विक्रमादित्य
हाल ही में सरकार ने पंचायत चौकीदारों के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया था। पंचायत चौकीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम से अगस्त महीने में मिला था। इसके बाद जयराम सरकार ने 12 साल की सेवा पूरी करने वाले अंशकालीन चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का ऐलान किया था। आज सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।