-
Advertisement
उत्तराखंड हिमस्खलनः नारकंडा के दो ट्रैकरों की गई जान, कर्नल दीपक लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में माउंट द्रौपदी का डांडा-द्वितीय शिखर पर हुए हिमस्खलन( Uttarakhand Avalanche) में लापता हिमाचल के दो ट्रैकर और स्कीइंग खिलाड़ियों की भी मौत हो गई है। ये दोनों शिमला के नारकंडा के रहने वाले थे। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 22 लोग अभी भी लापता (Missing) है। इस हादसे में हिमाचल के भी 3 लोग लापता थे। इन में शिमला के नारकंडा के स्की के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम कैंथला (27) और अंशुल कैंथला की मौत हो गई है जबकि कर्नल दीपक वशिष्ट कैंथला अभी लापता है। इस त्रासदी में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- कांगड़ा में निजी बस से टकराया बाइक सवार, ऊना में महिला को मारी टक्कर, दो की गई जान
शिवम नारकंडा गांव के सेब बागवान संतोष कैंथला का बेटा था। वह नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स कर रहा था। हादसे के बाद जब परिवार को शिवम के लापता होने की सूचना मिली तो वह अगले दिन उत्तरकाशी पहुंच गए थे। शुक्रवार को हर्षिल से उत्तरकाशी लाए गए चार में से दो शवों की शिनाख्त हो चुकी थी, जब शेष दो शवों की शिनाख्त हुई तो एक शव शिवम का निकला। शिवम ने देश-विदेश में स्कीइंग में लोहा मनवाया था। शिवम का छोटा भाई सत्यम भी स्कीइंग का खिलाड़ी है।