-
Advertisement
पिकअप पर पलटा कंटेनर: कुमारसैन के युवक की मौके पर गई जान, चार घायल
नाहन। जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 07 पर देर रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। नाहन पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक हादसा जुड का जोहड़ के समीप पेश आया। जहां ब्रेड से भरा एक कंटेनर पिकअप पर पलट गया। हादसे में जीप चालक सुमित पुत्र शेर सिंह राजटा निवासी रियोग, डाकघर बलावग, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई और वंश और सौरव राजटा घायल हो गए। दूसरी तरफ कंटेनर चालक रविंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी हरिओम कलां, डाकघर समराला, जिला लुधियाना पंजाब और क्लीनर अमरजीत सिंह भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा कि पिकअप देहरादून से सेब बेचकर लौट रही थी। कंटेनर भी इसी दौरान ब्रेड लेकर पांवटा साहिब जा रहा था। इस बीच ये हादसा हो गया। हादसे की पुष्टि अतिरिक्त थाना प्रभारी नाहन राजविंदर सिंह ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group