-
Advertisement
टी20 विश्व कप में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से रौंदा
यह भी पढ़ें:अब महिला क्रिकेटर्स को भी मिलेगी पुरूष टीम के बराबर फीस,1 से सात करोड़ होगा वार्षिक पैकेज
इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का धमाका देखने को मिला। विराट कोहली ने विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर दिल जीता था। जबकि दूसरे मैच में विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ दिया। विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
यह भी पढ़ें- टी 20 वर्ल्ड कप : बारिश ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी, आयरलैंड ने 5 रन से हराया
इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान के खिलाफ फेल रहे केएल राहुल तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में नीदरलैंड ने रन देने में कंजूसी दिखाई। इस दौरान 1 विकेट गिरा और 32 रन बने। 9वें ओवर में 50 रन पूरा हुआ। 10 ओवर में 1 विकेट गिरा और 67 रन बने। रोहित ने 11वें ओवर अर्धशतक पूरा किया। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने अर्धशतक पूरा किया। इस प्रकार भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए।