-
Advertisement
कितना भी महंगा हो जाए पेट्रोल, इस ट्रिक को अपनाओगे तो पड़ेगा सस्ता
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली की ही बात करें तो यहां पर पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर और डीजल 89.62 रुपए लीटर है। कहीं-कहीं तो पेट्रोल 100 रुपए से भी ज्यादा कीमत पर बिक रहा है। ऐसे में आप भी चाहते होंगें कि आपको भी पेट्रोल सस्ता मिले। तो आइए हम आज आपको एक जुगाड़ बताते हैं जिससे आपको पेट्रोल सस्ता पड़ेगा। इससे आपके पैसे बच सकते हैं। इसके लिए आप बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड (BPCL SBI Credit Card) का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आप पैसे बचा सकते हैं। आप इसका जितनी बार प्रयोग करेंगे आपको उतनी ही बार बचत होगी। बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड से आप पूरे देश में पेट्रोल खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग सहित कई अधिकारियों को किया बाहर
इससे किसी भी बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल खरीदकर 4.25 प्रतिशत वैल्यू-बैक का लाभ उठा सकते हैं। इसमें रिवार्ड प्वाइंट हो सरचार्ज भी शामिल होंगे। खरीद पर आपको 13 रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे जो टोटल 4ण्25 प्रतिशत वैल्यू-बैक के 3.25 प्रतिशत के बराबर होंगे। इसके अतिरिक्त 4000 रुपए की ट्रांजेक्शन (4000 rupees transaction) पर एक प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज माफ हो जाएगा। एक बिलिंग साइकल में अधिकतम 100 रुपए सरचार्ज की छूट मिल सकती है। यह छूट 1200 रुपए की बचत के बराबर होगी। इन दोनों लाभों को जोड़कर देखें तो आपको पेट्रोल या डीजल थोड़ा सस्ते में मिलता नजर आएगा, हालांकि यह लाभ आपको सिर्फ बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर ही मिलेंगे। मगर यह कार्ड फ्री में नहीं बनता। इसकी जॉइनिंग फीस 499 रुपए है और इसकी रिन्यूअल फीस भी इतनी ही देनी होगी। वहीं इसके साथ 500 रुपए की वैल्यू का वेलकम गिफ्ट भी मिलता है। जॉइनिंग फीस के भुगतान करने पर आपको 2,000 एक्टिवेशन बोनस रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगेए जो 500 रुपए की कीमत के होंगे। रिवार्ड पॉइंट्स जॉइनिंग फीस (Reward Points Joining Fee) भुगतान के 20 दिनों के बाद क्रेडिट किए जाते हैं। इन्हें बीपीसीएल आउटलेट्स से फ़्यूल खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी, इस कार्ड से आप 500 रुपए का फ्री पेट्रोल या डीजल भी खरीद सकते हैं।