-
Advertisement
कांग्रेस ने जेपी नड्डा और सीएम योगी के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (BJP National President Jagat Prakash Nadda, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath व हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के आईटी मैनेजर किशोर शर्मा (Kishore Sharma, IT Manager of CM Jai Ram Thakur के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल व ह्यूमन राइट्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने अलग-अलग शिकायत में नड्डा का कांग्रेस (Congress) पर अनुसूचित जाति वर्ग के साथ अन्याय व उन्हें वोट के लिए इस्तेमाल करने के आरोप को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत
कांग्रेस ने कहा है कि नड्डा अपने भाषणों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठा आरोप लगाते हुए समाज में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य किया है। इसलिए उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई होनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत में हमीरपुर के बड़सर में लोगों की धार्मिक भावनाओं के उकसाने का आरोप लगाया है उनका भाषण पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है । सीएम जयराम ठाकुर के आईटी मैनेजर किशोर शर्मा पर चुनावों के दौरान सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया हैएजिसमें सरकारी कार्यालय से भाजपा के आईटी सेल को चलाना और सरकारी गाड़ी के दुरपयोग का आरोप है।