-
Advertisement
हिमाचल: खोखे में लगी आग ने बाहर खड़ा टैंपो भी जलाया, शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में आज एक खोखे (Temporary Shop) में भयंकर आग लग गई। इस आग ने खोखे के बाहर खड़े टैंपो (Tempo) को अपनी चपेट में ले लिया। इस आजनी में खोखा और टैंपो पूरी तरह जल गया। यह हादसा औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Nalagarh) खेड़ा के पास हुआ। हालांकि आग (Fire) लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, खोखा और टैंपो पूरी तरह से जल चुका था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में जिंदा जला व्यक्ति, घर में लगी आग बुझाने के बाद हुआ खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक टैंपो हवा भरवाने के लिए नालागढ़ (Nalagarh) खेड़ा के पास स्थित एक खोखे में पहुंचा। इस टैंपो में डीजल के ड्रम रखे हुए थे। इसी बीच अचानक खोखे में शॉर्ट सर्किट हुआ और खोखे ने आग पकड़ ली। इस दौरान कोई कुछ समझ पाता, यह आग टैंपो में रखे डीजल के ड्रमों ने पकड़ ली। डीजल को आग लगते ही आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और पूरे खोखे और टैंपो को जला डाला। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया खोखा और टैंपो पूरी तरह से जल चुके थे। इस आग से तकरीबन 6.50 लाख के नुकसान का अनुमान है।