-
Advertisement
बिग बी सदमे में-साथ छोड़ गया बेहद करीब साथी-देखें तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सदमे में हैं। उनका एक बेहद करीबी साथी उनका हमेशा के लिए साथ छोड़ गया है। बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुडी पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है। इसी में बताया गया है कि उनके पालतू कुत्ते की मौत (Pet Dog)हो गया है। बच्चन ने अपने कुत्ते के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है।
यह भी पढ़ें- तापसी पन्नू से यूजर्स ने पूछा आपको बॉलीवुड कब देगा अक्षय के बराबर सैलरी
T 4469 – हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण !
फिर ये बड़े होते हैं ; और फिर एक दिन छोड़ के चले जाते हैं 😢 pic.twitter.com/IK3YJtrzEv— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2022
साझा की गई तस्वीर में बिग बी (Big B) अपने छोटे से साथी को गोद में पकड़े दुलार करते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखाए हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण॥ फिर ये बड़े होते हैं और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं। बिग बी ने इस भावुक कैप्शन के साथ रोता हुआ इमोटिकॉन भी बनाया है।