-
Advertisement
परिणीति चोपड़ा: अब मैं खुश हूं, मुझे मेरी मेहनत का फल मिलने लगा है
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के करियर में काफी खराब समय गुजरा है। एक्टर्स को एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा। मगर परिणीति चोपड़ा ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करती रहीं। अब परिणीति चोपड़ा के लिए चीजें बदल रही हैं। उनकी फिल्में भी अब रन करने लगी हैं। अब उनके सितारे चमक रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सी असफलताएं देखी हैं। यदि आपके बुरे दिन आ ही जाएं तो एक ना एक दिन आपको कड़े संघर्ष के लिए तैयार रहना ही होगा।
यह भी पढ़ें:फिल्म सलाम वेंकी के लिए अजय देवगन ने काजोल को दी बधाई
ऊंचाई फिल्म पर ही परिणीति के सेशन का नाम रखा गया था। एक्टर्स ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर (Amitabh Bachchan and Anupam Kher) समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। वहीं कोविडकाल में जब लॉकडाउन (When lockdown in covid period) लगा तो वह लंदन गई थीं। इसी दौरान डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Director Suraj Barjatya) ने उन्हें फोन पर पूरी कहानी सुनाई। इसके साथ उन्होंने कलाकारों के बारे में भी बताया। तब मुझे महसूस हुआ कि वह मुझे असिस्टेंट बनाने के लिए यह सब बता रहे हैं। तब सूरज ने कहा कि मैं तुम्हें ऊंचाई की हीरोइन बनाने के लिए कह रहा हूं। परिणीति ने दस साल पहले बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। तब आदित्य चोपड़ा ने उन्हे उन डायरेक्टरों की लिस्ट बनाने के लिए कहा था जिनके साथ वह काम करना चाहती थीं। उस लिस्ट में सूरज का नाम भी था। यह तो उन्हें एक सपने जैसा था। परिणीति चोपड़ा ने बताया कि मैंने कुछ सालों में इतनी मेहनत की है तो अब मैं खुश भी हूं क्योंकि मुझे मेहनत का फल मिलने लगा है। मैंने पिछले कुछ सालों में इतनी मेहनत की है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इसका फल अब मिल रहा है। मेरी नजर में बहुत दिलचस्प करियर रहा है मेरा।आप सही मेहनत करते हैं तो आपको उसके बढ़िया रिजल्ट मिलते हैं।