-
Advertisement
हिमाचल: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने 790 पदों पर प्रमोशन-प्लेसमेंट आदेश किए होल्ड
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) (Kangra Central Cooperative Bank) ने विभिन्न श्रेणियों के करीब 790 पदों पर प्रमोशन और प्लेसमेंट (Promotion and Placement Orders) के आदेशों को होल्ड कर दिया है। बैंक के एमडी ने जारी आदेशों में कहा है कि रेफरेंस नंबर 32 से लेकर 43 तक के लोगों की नई पोस्ट पर फिलहाल जॉइनिंग स्वीकार ना की जाए। इसके पीछे बैंक प्रबंधन की ओर से प्रशासनिक वजह बताई गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सीमेंट प्लांट विवाद कंपनी ने 143 कर्मचारियों को दूसरे उद्योग में भेजा
बता दें कि केसीसीबी में पिछले 5 साल में प्रमोशन रुकी हुई थीं। पिछले दो दिन पहले ही इन पदों को भरने की हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) से अनुमति मिली थी। इन आदेशों के बाद बैंक के लगभग 790 कर्मचारियों को लाभ मिलना था। जिनमें जीएम एजीएम ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के अलावा अन्य कैटिगरीज भी थी। लेकिन अब इन आदेशों को होल्ड (Hold) कर दिया गया है। अब केसीसीबी में अजीबो गरीब स्थिति तैयार हो गई है। माना यही जा रहा है कि नई सरकार के आने की वजह से इन प्रमोशन पर अब प्लेसमैंट रोकने के आदेश हुए हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बैंक के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इन पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की थी। जिसके बाद अदालत ने 24 नवंबर को बैंक में होने जा रही सभी पदोन्नति (Promotion) पर रोक लगा दी थी। अदालत ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया था कि बिना अदालत की अनुमति से कोई भी प्रमोशन ना की जाए। इसके बाद अदालत ने 21 दिसंबर को दोनों पक्षों की दलीलों सुनने के बाद पदों को भरने के आदेश पारित किए। लेकिन अब बैंक ने प्रमोशन के आदेशों को होल्ड कर दिया है।