-
Advertisement
सुजानपुर के बाद अब कुल्लू में गोलीबारी, कैफे संचालक को मारी गोली आरोपी गिरफ्तार
कुल्लू। हिमाचल के सुजानपुर में गोली से दो लोगों की हत्या (Murder) करने के बाद अब कुल्लू जिला में गोलीबारी हुई है। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के जगतसुख में एक दबंग ने कैफे संचालक पर गोली चला दी। गोली कैफे संचालक की टांग में लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक रिवॉल्वर (Revolver) और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- चंबा में पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आई गाड़ी, खाई में गिरी- चालक की गई जान
पुलिस को सौंपी शिकायत में कैफे संचालक (Cafe Operator) प्रियाल आचार्य पुत्र स्वण् उर्विज अचार्य निवासी गांव शुरू डाकघर प्रीणी तहसील मनाली ने बताया कि उसे कैफे के कर्मचारियों ने फोन कर बताया कि एक व्यक्ति रिवाल्वर दिखाकर उन्हें डरा रहा है। जिस पर प्रियाल आचार्य कैफे पहुंचा तो वहां पर जगतसुख निवासी वीरेंद्र शर्मा टेबल पर बैठा था। जब वीरेंद्र से रिवॉल्वर दिखाकर डराने की बात पूछी गई तो वह भड़क गया और पहले शीशे व खिड़कियों की तरफ गोली चलाई (Fired Shot) । उसके बाद उसने प्रियाल आचार्य की टांग में गोली मार दी। गोली प्रियाल की बाईं टांग में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कैफे कर्मचारियों ने प्रियाल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
क्या कहते हैं एसपी कुल्लू
एसपी कुल्लू ने बताया कि आरोपी को जगतसुख गांव के आसपास घेराबंदी कर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। उसके पास से रिवॉल्वर सहित 6 जिंदा कारतूस भी कब्जे में ले लिए हैं। घायल प्रियाल आचार्य को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। टांग में गोली फंसे होने की वजह से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।