-
Advertisement
हिमाचल: सुक्खू सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों को दिया प्रमोशन का तोहफ़ा
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने आईपीएस अधिकारियों (IPS officers ) को प्रमोशन (Promotion) का तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दी है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने आईजी रैंक के 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी सुमेधा और संतोष कुमार को प्रमोशन देकर लेवल 14 का पे-स्केल दिया है।
यह भी पढ़ें:पूर्व एमएलए कुलदीप पठानिया बने कांगड़ा केंद्रीय कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन
इसी तरह से डीआईजी (DIG) रैंक के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी गुरुदेव चंद, विमुक्त रंजन और अनुपम शर्मा को लेवल 13 का पे-स्केल दिया गया। इसके अलावा इसके अलावा तीन आईपीएस मयंक चौधरी, अभिषेक एस और अमित यादव को प्रमोट कर सीनियर टाइम स्केल (Senior Time Scale) लेवल 11 का तोहफा दिया। जबकि पांच अन्य आईपीएस डॉ. वीरेंद्र कुमार, साक्षी वर्मा, डॉ. मोनिका, डॉ. कार्तिकेय और वीरेंद्र शर्मा को प्रमोशन देकर जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड लेवल-12 का पे स्केल दिया गया है।
राम कुमार चौधरी के साथ सुखराम को लगाया
बता दें कि बुधवार सुबह ही सुक्खू सरकार ने सीपीएस राम कुमार चौधरी (CPS Ram Kumar Chaudhary) के साथ सुखराम को विशेष निजी सचिव लगाया था। इसी तरह सीपीएस किशोरी लाल के साथ सतेंद्र कुमार को सीनियर निजी सचिव लगाने के आदेश जारी किए थे