-
Advertisement
हिमाचल: चंबा के चुराह में कोयले की गैस लगने से बच्चे की गई जान, महिला बेसुध
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में सर्दी से बचने के लिए जलाई कोयले की आग (Coal Gas) ने एक बच्चे की जान ले ली। वहीं बच्चे की मां बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती की गई है। घटना चुराह उमंडल की ग्राम पंचायत बिहाली से सामने आई है। बेसुध महिला को पहले सिविल अस्पताल तीसा में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहाली पंचायत के टोन गांव की आशा देवी पत्नी मान सिंह ने कमरे में रखे तंदूर में आग जलाई थी। इस दौरान उसका दो वर्षीय बेटा भी वहीं पर मौजूद था।
यह भी पढ़े:मध्यप्रदेश के मुरैना में बड़ा विमान हादसा: वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश
इसी बीच कोयले की गैस लगने से दोनों बेसुध हो गए। काफी देर तक दोनों के कमरे से बाहर ना निकलने पर आशा की सास ने दरवाजा खोला तो दोनों को कमरे के भीतर बेसुध हालत में पाया। जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो वर्षीय बालक को मृत घोषित (Dead) कर दिया। जबकि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज चंबा भेज दिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोयले की गैस लगने से बेसुध हुई महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा में प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया है।