-
Advertisement
रेलवे विभाग ने बजरंगबली को भेज दिया नोटिस, लिखा- सात दिन बाद होगी सीधे कार्रवाई
आप ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करते हुए देखा व सुना होगा। कार्रवाई करने से पहले प्रशासन की ओर से नोटिस भी भेजा जाता है। क्या कभी ऐसा हुआ है कि अतिक्रमण करने पर सीधे भगवान को नोटिस भेज दिया हो। यह सही है और मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर एक नोटिस वायरल हो रहा है। जिसके बाद रेलवे प्रशासन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हुआ ये कि रेलवे ने मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे में बने एक मंदिर में विराजमान भगवान बजरंग बली को रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- प्रेमी को 10 रु.के नोट पर लिखा संदेश- विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगाकर ले जाना
रेलवे ने इस नोटिस में बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताते हुए, 7 दिन में अतिक्रमण हटाने को भी कहा है। अतिक्रमण ना हटाने पर रेलवे ने जबरन कार्रवाई करने को भी कहा है। इतना ही नहीं जेसीबी आदि के खर्च की वसूली बजरंग बली से होगी। ये नोटिस झांसी रेल मण्डल के वरिष्ठ खण्ड अभियंता, जौरा अलापुर की ओर से बजरंग बली, सबलगढ़ के नाम जारी हुआ है। इस नोटिस की प्रति सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और जीआरपी थाना प्रभारी ग्वालियर को भी भेजी गई है।
जाहिर है सबलगढ़ में श्योपुर-ग्वालियर ब्राडगेज लाइन का काम चल रहा है इस लाइन के बीच मंदिर आ रहा है ये जमीन भी रेलवे प्रशासन की ही है, जिसकी वजह से मंदिर को नोटिस जारी किया गया।