-
Advertisement
अप्रूव्ड ट्रांसफर इम्प्लीमेंट नहीं होने का सीएम सुक्खू ने लिया कड़ा संज्ञान
अनुमोदित तबादला आदेशों की अनुपालना नहीं होने पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया की ओर से एक पत्र सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को भेजा गया है।
कई विभागों में मुख्यमंत्री के अनुमोदित तबादला आदेशों की अनुपालना नहीं होने पर भेजे पत्र में कहा गया कि सीएम के ऐसे आदेशों की हर सूरत: में अनुपालना की जाए। इन आदेशों की अनुपालना नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में बड़ी नाराजगी है। इसका मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है। अगर ऐसा कोई नोट फिजिबल नहीं है, तो इस बारे में संबंधित विभाग को सात दिन में सूचित करना होगा।
इस संबंध में देरी न हो, इसके लिए विभाग के स्तर पर एक अधीक्षक ग्रेड वन और सचिवालय स्तर पर एक ब्रांच अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाने को कहा है। तबादला आदेश लागू होने से सात दिनों से ज्यादा देरी होने पर इसका कारण मुख्यमंत्री कार्यालय को बताना होगा। जो तबादला नोट लागू हो गए, उनकी रिपोर्ट भी सात दिन में सीएम कार्यालय को मिलनी चाहिए। यह नोडल अधिकारी की ड्यूटी होगी।