-
Advertisement
शिमला में पीएम मोदी के नाम पर नहीं बीजेपी अपने काम पर मांगें वोटः बोले राजीव शुक्ला
शिमला। नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला(Himachal in-charge Rajeev Shukla) ने कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार ने शिमला( Shimla) में कोई विकास नहीं किया। बीजेपी को पीएम मोदी (PMModi) के नाम पर नहीं, अपने काम पर चुनाव लड़ना चाहिए। शिमला में कांग्रेस ने ही विकास किया है जबकि जो विकास हो रहा था बीजेपी ने उसे पटरी से उतार दिया । राजीव शुक्ला ने नगर निगम शिमला में दो तिहाई से कांग्रेस की जीत का दावा किया है और कहा कि पिछले पांच में नगर निगम कोई विकास नहीं हुआ । कांग्रेस शिमला में पानी, पार्किंग, ट्रांसपोटेशन की दशा को ठीक करने के लिए सरकार ने योजना बना ली है।
सुक्खू ने कहा – बीजेपी ने कंक्रीट का जंगल बना दिया शिमला को
राजीव भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि शिमला को बीजेपी ने कंकरीट का जंगल बना दिया है। बीजेपी को पीएम मोदी के नाम पर नहीं, पिछले पांच साल में किये कामों के आधार पर लोगों से वोट मांगने चाहिए। शिमला बीजेपी के शासन में अपना गौरव खो चुका है जबकि कांग्रेस उसे लौटाने का काम करेगी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस शिमला को तारों के जाल से छुटकारा दिलाएगी। सरकार ने एटिक को नियमित किया। शिमला के विकास के लिए सरकार ने पूरी योजना बनाई है लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी दिया जायेगा। लोग भाजपा के झूठे वादों में नहीं आने वाले हैं।
वहीं अनुराग ठाकुर द्वारा बीते दिन शिमला में बनने वाले रोपवे के प्रॉजेक्ट को केंद्र सरकार की देन बताने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी शिमला रोपवे को अपना संकल्प कह सकती है लेकिन इसे आगे बढ़ाने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है जो पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार ने नहीं किया। शिमला में स्वच्छ पानी पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन के लिए कांग्रेस सरकार काम कर रही है और अगले महीने शिमला में 20 नई इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी। शिमला के विकास को कांग्रेस सरकार आगे बढ़ाएगी और नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा होगा।
यह भी पढ़े:ShimlaMC Election प्रचार में उतरे सीएम सुक्खू, जनता का मिला अपार समर्थन
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group