-
Advertisement
गुजरात में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, महिला सहित 4 आतंकी गिरफ्तार
गुजरात में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पोरबंदर में आतंकी संगठन की गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस( ISKP) के साथ जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं, जबकि सूरत के एक अन्य निवासी जुबैर की तलाश की जा रही है।
समुद्र के रस्ते भागने वाले थे पकड़े गए आंतकी
पकड़े गए ये आंतकी अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस ज्वॉइन करने के लिए समुद्र के रस्ते भागने वाले थे। इनके पास से ISKP का मैटीरिटल और चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। सूरत की इस संदिग्ध महिला सुमैरा बानो को लेकर एटीएस की टीम पोरबंदर पहुंची है। पकड़े गए आतंकियों में तीन तीन कश्मीरी हैं, जिनका नाम उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह है। इसके अलावा सूरत की निवासी सुमैरा बानो मोहम्मद हनीफ मलेक को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सूरत के जुबैर अहमद मुंशी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने पुलिस की मदद से महिला को सूरत से गिरफ्तार किया है। महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उसके परिवार का एक व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के बारे में कहा जाता है कि यह संगठन करकर के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।