-
Advertisement
पंजाब के पूर्व CM चन्नी की जमीन घोटाले में एक और विजिलेंस जांच शुरू
चंडीगढ़। पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Channi) की आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस जांच (Vigilence Enquiry) शुरू हो गई है। गोवा बीच (Goa) के किनारे पंजाब सरकार (Ounjab Govt) की 8 एकड़ जमीन को सस्ते रेट पर लीज पर देने के मामले में यह जांच शुरू हुई है। यह जमीन एक फाइव स्टोर होटल (Five Start Hotel) की चेन को दी गई है। विजिलेंस इस मामले में एक नया केस दर्ज करने की तैयारी में है।
CM मान (Bhagwant Mann) ने संबंधित विभाग को जमीन संबंधी रिकॉर्ड विजिलेंस को सौंपने और जांच टीम को तेजी से जांच करने के मौखिक आदेश दिए गए हैं। पंजाब की गोवा में मौजूद आठ एकड़ जमीन का केवल कृषि या बाग लगाने के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आरोप हैं कि कांग्रेस सरकार में पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल में इस जमीन को फाइव स्टार होटल चेन के हवाले कर दिया गया। जमीन गोवा की नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत एक लाख रुपए प्रति महीना के हिसाब से अलॉट की गई।
चन्नी की नजर जमीन पर पहले से थी
चन्नी की नजर जमीन पर तब से थी, जब वे कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के CM रहते सांस्कृतिक विभाग के मंत्री थे। उस दौरान कई होटल कंपनियां पंजाब सरकार से संपर्क साधने के प्रयास में थी। कैप्टन के CM कुर्सी से हटने के बाद चन्नी CM बन गए। विभाग भी उनके ही पास था, इसलिए उन्होंने जमीन लीज पर देने को मंजूरी दे दी। विजिलेंस टीम फिलहाल संबंधित विभाग से रिकॉर्ड मिलने के इंतजार में है। इससे पता चलेगा कि इस जमीन को किस इस्तेमाल और किन-किन मापदंड के अनुसार फाइव स्टार होटल चेन को दिया गया। मामले में पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि उन्हें गोवा की जमीन संबंधी रिकॉर्ड विजिलेंस को देने के आदेश हुए हैं। इससे पता लग सकेगा कि पंजाब की करोड़ों रुपए की जमीन होटल कंपनी को सस्ते रेट में क्यों दी गई?