-
Advertisement
खराब मौसम के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 को स्थगित
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और 7 जिलों में रेड अलर्ट को देखते हुए कुल्लू जिले की श्रीखंड महादेव यात्रा (Srikhand Mahadev Yatra) दो दिन के लिए 9 और 10 जुलाई को स्थगित (Cancelled) कर दी गई है। उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने शनिवार को यहां बताया कि यह निर्णय भारी बारिश के अलर्ट (Red Alert For Heavy Rain) और पार्वती बाग से आगे रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते लिया गया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली के दल द्वारा रास्ते की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
2491 यात्री निकले
उन्होंने कहा कि 9 व 10 जुलाई को यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा स्थगित होने की जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार अभी 2491 श्रद्धालु यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रथम बेस सेंटर सिंहगाड़ में पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जाओं गांव से आगे न जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा को 11 जुलाई से पुनः आरम्भ करने का निर्णय मौसम की स्थिति व पार्वती बाग से आगे रास्ते के मरम्मत के बाद लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:श्रीखंड महादेव यात्रा के पहले दिन एक श्रद्धालु की मौत, मध्यप्रदेश का था रहने वाला
5000 श्रद्धालुओं ने कराया पंजीयन
श्रीखंड महादेव यात्रा शुक्रवार 7 जुलाई से शुरू हुई है। 18,570 फीट ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को कई ग्लेशियर पार कर दो दिन में 32 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी होगी। इतने ही दिन वापसी के लिए लगते हैं। यात्रा 20 जुलाई तक प्रशासन की देखरेख में चलेगी। अब तक यात्रा के लिए 5,000 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है।