-
Advertisement
जाह्नवी कपूर के वर्कआउट वीडियो ने मचाया बवाल, फैंस बोले-धमाल
मुंबई। इस महीने 21 जुलाई को फिल्म बवाल से दर्शकों के सामने आने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपना एक वर्कआउट वीडियो (Janhvi Kapoor Workout Video) शेयर किया है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए गए इस वीडियो में जाह्नवी ने न केवल अपना फिगर फ्लांट किया, बल्कि फिटनेस के प्रति अपना कमिटमेंट भी दिखाया है।
जान्हवी कपूर जल्दी ही फिल्म बवाल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी। इसके अलावा जान्हवी जल्दी ही जूनियर एनटीआर की फिल्म से टॉलीवुड डेब्यू करेंगी। ‘एनटीआर 30’ अगले साल 5 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये जूनियर एनटीआर की पहली सोलो पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। जान्हवी के पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी पाइप लाइन में है।
किस मिशन पर हैं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर अपने 21 मिलियन फॉलोअर्स के लिए अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं। इस कड़ी में एक बार फिर एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। अपने लेटेस्ट वीडियो में जाह्नवी कपूर इंटेन्स वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रही हैं जिसे देख फैंस हैरान हैं। इंस्टाग्राम पर ‘एंटी-ग्रेविटी क्लब’ पेज ने उनका नवीनतम जिम वीडियो साझा किया। अभिनेत्री मांसपेशियों के प्रशिक्षण और शक्ति गतिशीलता के लिए कुछ कट्टर कार्यात्मक अभ्यास कर सकती है। स्क्वैट्स, स्ट्रेचिंग और केटलबेल वर्कआउट से लेकर कंधे और पीठ के व्यायाम तक, जान्हवी को गहन प्रशिक्षण के पूरे पैकेज में महारत हासिल करते देखा जा सकता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram Handle) पर वीडियो को दोबारा पोस्ट किया जिसका शीर्षक था ‘एक मिशन पर”
यह भी पढ़े:BoxOffice: हॉलीवुड की मिशन इम्पॉसिबल 7 ने इन दो बॉलीवुड फिल्मों को किया फेल
फैंस बोले- ”मेरी प्रेरणा”
‘मिमी’ फेम अभिनेत्री ने बिना मेकअप और बंधे जूड़े के साथ अपना वर्कआउट किया है। वह ऑफ-व्हाइट पुश-अप ब्रा और जिम शॉर्ट्स में अपनी कर्वी बॉडी और टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं। प्रशंसकों को जिम में जान्हवी का सेशन बहुत पसंद आया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफें कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा ”तुम जाओ लड़की!!”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ”मेरी प्रेरणा”। जाह्नवी कपूर के वर्कआउऩ वीडियो ने मचाया बवाल, फैंस बोले-धमाल