-
Advertisement
चिड़गांव में तबाही का फटा बादल, लपेटे में आया ढाबा-तीन लापता,बही गाड़ियां
रोहड़ू । हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और लैंडस्लाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला जिला में रोहड़ू के तहत छौहारा विकास खंड की डिसवाणी पंचायत के लैला में आज सुबह ही बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई है। इस घटना में तीन लोग लापता भी है। इसकी तलाश जारी है।
लापता लोगों की तलाश की जा रही
बताया जा रहा है कि जगोटी गांव निवासी रोशन लाल पत्नी भागा देवी लैला में ढाबा चलाते थे। उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ लैला में ही था। बादल फटने के बाद लैला खड्ड में आए भारी फ्लड में उनका ढाबा बह गया। जिसके बाद से तीनों लापता है। पुलिस व प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ जेसीबी की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।