-
Advertisement
सुर्खियों के लिए राजनीति कर रहा विपक्ष, हम विधानसभा में देंगे जवाब- सुक्खू
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने विपक्ष पर सुर्खियां बटोरने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया है। सोमवार में यहां एक प्रेसवार्ता में सीएम ने कहा कि हम विपक्ष के बयानों का कोई जवाब नहीं देना चाहते। आपदा खत्म होने के बाद विधानसभा सत्र में सभी बातों का जवाब देंगे।
केंद्र से कोई मदद नहीं आई
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार वित्तीय संकट (Financial Crisis) से जूझ रही है। बावजूद इसके, आपदा प्रभावितों को राहत में कोई समस्या आड़े नहीं आने नहीं दी गई। केंद्र सरकार की ओर से जो सहायता मिली है, वह स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (SDRF) के तौर पर आई है। अब तक हिमाचल को केंद्र से कोई अंतरिम राहत राशि (Interim Relief Fund) नहीं मिली है। सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। यदि सरकार में तालमेल न होता, तो दो दिन के भीतर आपदा प्रभावितों को राहत कैसे मिल जाती? हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून और मानसून के दौरान भारी तबाही हुई है। अभी भी कई इलाकों में बारिश हो रही है और नुकसान बढ़ता ही चला जा रहा है। सरकार लगातार प्रभावितों तक पहुंच कर उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष को दिया साथ दिल्ली चलने का न्योता
हम भी सच जानना चाहते हैं
शिमला में हुए ब्लास्ट (Shimla Blast) मामले पर सीएम ने कहा कि एनएसजी ने साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है। उन्होंने कहा कि एनएसजी ने साक्ष्य जुटाकर ले गई हैं, लेकिन इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।