-
Advertisement
हाथी दांत के तस्कर वीरप्पन पर आ रही है सीरीज, नेटफ्लिक्स ने जारी किया ट्रेलर
मुंबई। दक्षिण भारत में हाथी दांत के कुख्यात तस्कर वीरप्पन (Ivory Smuggler of South India Veerappan) पर फिल्म के बाद अब एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज (Documentary Series) आ रही है, जिसका नाम द हंट फॉर वीरप्पन है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को इसका ट्रेलर (Trailer) जारी कर दिया है, जिसमें वीरप्पन के अपराधों की झलकियां देखने को मिल रही हैं। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक वॉयसओवर से, जिसमें वीरप्पन के अपराधों का जिक्र किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इतिहास में वीरप्पन के जैसा कोई क्रिमिनल नहीं हुआ है। इस ट्रेलर में बताया गया कि वीरप्पन ने 119 लोगों को मौत के घाट उतारा था। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “एक स्मगलर के माफिया बनने की कहानी।”
कौन है वीरप्पन?
वीरप्पन दक्षिण भारत का एक तस्कर था। उसने अपराधों से सनसनी मचाकर रख दी थी। बताया जाता है कि उसने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने के साथ-साथ 2000 से ज्यादा हाथियों का भी शिकार किया था। कहा जाता है कि हाथियों का शिकार करके वो उनके दांतों की तस्करी करता था। तामिलनाडु स्पेशल टास्क फोर्स ने वीरप्पन का इंकाउंटर कर दिया था।
यह भी पढ़े:Bigg Boss OTT 2: टिकट टू फिनाले की रेस में आई टीम सी, फैंस ने काटा बवाल
कब रिलीज हो रही सीरीज?
इस सीरीज को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट 4 अगस्त है। हालांकि ये पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वीरप्पन की कहानी परदे पर दिख चुकी है। साल 2016 में वीरप्पन पर उसी के नाम से फिल्म (Film On Virappan) आई थी, जिसमें एक्टर संदीप भारद्वाज ने उसका किरदार निभाया था। फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। उस फिल्म में शिव राजकुमार, सचिन जे जोशी, लिसे रे और जरीन खान जैसे सितारे भी दिखे थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। बहरहाल, वेब सीरीज द हंट फॉर वीरप्पन को लेकर कहा जा रहा है कि ये चार एपिसोड की सीरीज होने वाली है।