-
Advertisement
हैंडलूम दिवस पर शिमला में होगा फैशन शो, हिस्सा लेंगे 50 नामी हस्तशिल्पकार
शिमला। हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा कॉरपोरेशन 7 अगस्त को 9वें राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस (National Handloom Day) पर यहां फैशन शो का आयोजन करेगा। गेयटी थियेटर और पदम देव कॉम्प्लेक्स में एक प्रदर्शनी (Exhibition) और फैशन शो (Fashion Show) का आयोजन किया जाएगा, जिसका मकसद हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति और हस्तशिल्पकारों को मंच प्रदान करना है।
हस्तशिल्प और हथकरघा कॉरपोरेशन के एमडी जतिन लाल ने यह जानकारी दी। चार दिन के इस आयोजन में हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें प्रदेश के नामी 50 शिल्पकार और दूसरे राज्यों के शिल्पकार भाग लेंगे। इसके अलावा फैशन शो का आयोजन भी किया जायेगा, जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश की पारम्परिक वेशभूषा और संस्कृति को प्रमोट किया जायेगा।
यह भी पढ़े:शिमला में 9 अगस्त से पेड़ लगाने का अभियान, 30 हजार पौधे लगाएंगे