-
Advertisement
फतेहपुर व इंदौरा के कई गांवों भरा पानी सैंकड़ों लोग फंसे, अभी तक सात लोग निकाले
रविंद्र चौधऱी/ फतेहपुर। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में हालत बदतर बने हुए हैं। नदी-नाले उफान पर है। पौंग बांध से लगातार पानी छोड़ने से कई फतेहपुर व इंदौरा के मंड एरिया के इलाकों में पानी भर गया और सैंकड़ो लोग फंसे हुए हैं। बेला लुधियाडच, बेला ठाकरान, बेली जट्टां में करीब 80 लोग पानी में फंस गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बेला लुधियाडच से सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। इन में दो महिलाएं व एक बच्चा है। अन्य लोगों को निकालने के प्रयास जारी है। उधर इंदौरा ब्लाक के अहत 20 गांवों के 600 लोग अभी फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ,सेना का अभियंता विंग व वायु सेना का चौपर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। जिनमें कुछ गर्भवती महिलाएं भी हैं।
जाहिर है बांध से पानी अधिक छोड़ने और रास्ता बदलने से इन इलाकों में पहली बार जलप्रलय हुआ है। इंदौरा विस क्षेत्र के मंड के गयी गांव में भी जलभराव हुआ है।
फतेहपुर विधानसभा के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने यहां पर लोगों को निकालने के लिए मदद की मांग की थी जिसके बाद यहां पर एनडीआऱएफ की टीम पहुंची।