-
Advertisement
ISRO की परीक्षा में पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’, हाईटेक स्टाइल से कर रहे थे नकल
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में हाईटेक स्टाइल में नकल करते हुए दो ‘मुन्ना भाई’ को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों उम्मीदवार हरियाणा (Haryana) के रहने वाले हैं, जो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में टेक्निकल स्टाफ की भर्ती परीक्षा में नकल कर रहे थे।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से परीक्षा प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
यह भी पढ़े:नालागढ़: बाइक सवार पर जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
ब्लूटूथ डिवाइस से मिल रहा था जवाब
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और कोचिंग सेंटर्स समेत अन्य के शामिल होने की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए उम्मीदवार प्रश्नों की तस्वीरें लेने के लिए मोबाइल फोन कैमरे (Mobile Phone Camera) का उपयोग कर रहे थे और उन्हें बाहर किसी व्यक्ति को भेजते थे जो उन्हें उनके कानों में लगे ब्लूटूथ डिवाइस (Bluetooth Device) पर उत्तर देता था।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस का कहना है कि उन्हें एक गुमनाम व्यक्ति ने फोन पर परीक्षा में नकल करने वाले लोगों की जानकारी दी थी। कॉल पर बताया गया कि परीक्षा में दो जगह नकल हुई है। यह गुमनाम कॉल हरियाणा से ही आया था। अधिकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों की रविवार देर रात औपचारिक रूप से गिरफ्तारी दर्ज की गई। इनके अलावा हरियाणा के रहने वाले अन्य लोग भी इस घटना के सिलसिले में हिरासत में हैं। हालांकि हिरासत में लिए गए लोगों की जांच की जा रही है कि उन्होंने परीक्षा दी या नहीं।