-
Advertisement
‘फ्री में प्यार बांटता हूं, टिकट के लगेंगे पैसे’; शाहरुख ने फैंस को दिया जवाब
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की ‘जवान’ (Upcoming Movie of Shahrukh Khan Jawan) के रिलीज होने में अभी 4 दिन बाकी हैं और रविवार को किंग खान ने ट्विटर पर ASK सेशन किया। उन्होंने फैंस के पूछे गए कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं। जब एक फैंस ने पूछा कि क्या उसे ‘जवान’ के दो टिकट फ्री मिल सकते हैं, ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्म दिखा सके? शाहरुख ने जवाब में कहा कि “फ्री में प्यार देता हूं भाई। टिकट के तो पैसे ही लगेंगे। रोमांस के मामले चीप ना बनो। जाओ और टिकट खरीदो और उसे अपने साथ ले जाओ।”
Free mein pyaar deta hoon bhai….ticket ke toh paise hi lagenge!! Don’t be cheap in romance go and buy the ticket…and take her with u. #Jawan https://t.co/uwGRrZkz9I
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
‘जवान’ के ट्रेलर में शाहरुख अलग-अलग कई अवतार (Multiple Roles) में नजर आएंगे। इसको लेकर एक फैन ने शाहरुख से सवाल पूछा, “जवान में आपके कितने रोल हैं। मैं कंफ्यूज हूं, जितने रोल्स हैं उसे उतनी बार गुणा करके देखूंगा।” इस पर जवाब में किंग खान ने लिखा, “पहले बोलता तो चार-पांच रोल और बढ़ा देता हाहा, एंजॉय।”
Pehle bolta chaar paanch role aur badha set!! Ha ha. Enjoy #Jawan https://t.co/J9biQMcGR8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
एडवांस बुकिंग पर क्या बोले शाहरुख?
जवान को एडवांस बुकिंग (Jawan Advance Booking) में लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया कि एडवांस बुकिंग देखकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा, “बहुत खुश हूं कि आप सब जवान को थिएटर्स में कम्युनिटी के तौर पर देखना चाहते हैं। इंशाअल्लाह, जवान सबके लिए एक बिग स्क्रीन एक्सपीरियंस होगा।”
Jaise apne ghar mein dance kar raha hoon…felt like home as always. #Jawan https://t.co/ilQfnHn6MD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
घर जैसा लगता है
एक फैन ने उनकी पुरानी फिल्मों के फोटोज शेयर करते हुए पूछा कि कई सालों के बाद एक बार फिर से मुंबई की सड़कों पर डांस करके कैसा लगा? इस पर शाहरुख ने कहा कि ऐसा लगा जैसे अपने घर में डांस कर रहा हूं। हमेशा घर की तरह लगता है। जवान 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तैयार है। शाहरुख के साथ दीपिका, नयनतारा, विजय सेतुपति जैसे सितारे दिखने वाले हैं। इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group