-
Advertisement
मंडी: प्रेशर पाइप फटने के कारण हुआ ट्रक में धमाका और लग गई आग
मंडी। नेरचौक से मनाली जा रहे ट्रक में 9 मील के पास शनिवार देर रात आग लगने का कारण प्रेशर पाइप का फटना (Blast in the Pressure Pipe Caused Fire) बताया जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है। हादसे के समय सड़क पर जाम लगा था। ट्रक एक के पीछे एक लगे थे, इसीलिए धमाके के साथ लगी भीषण आग की चपेट में दो और ट्रक भी आ गए।
नहीं मिला संभलने का मौका
जिस ट्रक में आग लगी, वह खाली था। जो अन्य दो ट्रक चपेट में आए, उनमें सीमेंट और गद्दे लादे हुए थे। इन्हें संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला और दोनों देखते ही देखते आग की भेंट (3 Trucks Burnt Completely) चढ़ गए। चपेट में आने वाले ट्रक चालक ने बताया कि उसे जरा भी संभलने का मौका नहीं मिला। अचानक आग लगी और आग इतनी बढ़ गई कि कुछ भी बच नहीं पाया। ब्रदर्स भोजनालय के संचालक रविंद्र शर्मा ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उनके भोजनालय में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए और मदद के लिए कूद पड़े। आसपास खड़ी गाड़ियों को तुरंत प्रभाव से हटाया गया। इतने में फायर ब्रिगेड (Fire Tenders Doused The Fire) की गाड़ी आ गई और आग पर काबू पा लिया। यदि साथ खड़े वाहन नहीं हटाए जाते तो कई वाहन इसकी चपेट में आ जाते।
ट्रक चालक का इलाज जारी
थाना प्रभारी सदर सकीनी कपूर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। हादसे में ट्रक चालक झुलस गया है। उसका उपचार जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group