-
Advertisement
Asia Cup: बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव करेंगे रोहित; विराट, शुभमन पर गिरेगी गाज
कैंडी। एशिया कप (Asia Cup 2023) के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान (IndvsPak) के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर का नाकाम होना अब पूरे बैटिंग ऑर्डर (Batting Order) को बदलने वाला साबित होगा। कप्तान रोहत शर्मा सोमवार को नेपाल के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को नीचे खिलाने की सोचेंगे। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर उतारने की तैयारी है।
भारतीय टीम नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ एशिया कप 2023 में अपना दूसरा मैच खेलने को तैयार है। कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यह मुकाबला होना है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 66 के स्कोर पर भारत के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सभी फेल रहे। अब नेपाल के खिलाफ मैच में गिल पर गाज गिर सकती है।
यह भी पढ़े:शाहीन अफरीदी की गेंदों को बिल्कुल समझ नहीं पा रहे हैं रोहित शर्मा: शोएब अख्तर
ईशान किशन को मिलेगी ओपनिंग?
भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) से पारी की शुरुआत करवा सकती है। ऐसे में शुभमन गिल को मध्यक्रम में जाना पड़ सकता है। ईशान ने 5वें नंबर पर पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन फिफ्टी लगाई थी। उनकी पारी ने ही भारत को मुश्किल से निकाला था। ईशान प्रमुख रूप से सलामी बल्लेबाज ही हैं। अब रोहित के साथ उन्हें ऊपर उतारा जा सकता है। इससे दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन बनेगा। ऐसा होने पर गेंदबाजों को परेशानी होती है। उन्हें बार-बार अपनी लाइन-लेंथ बदलनी पड़ती है।
इसलिए जरूरी है लेफ्ट-राइट का कॉम्बीनेशन
अभी भारत के टॉप-4 बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। ऐसे में गेंदबाज लगातार एक लाइन पर गेंदबाजी करता है। बल्लेबाजों पर दबाव बनने में उसे सफलता मिलती है। जब शिखर धवन और रोहित शर्मा (Shikhar Dhawan and Rohit Sharma) पारी की शुरुआत करते थे, तब भी दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी थी। धवन और रोहित वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल सलामी जोड़ी में शामिल है।
गिल कहां करेंगे बैटिंग
अगर ईशान किशन ओपनर बनाए जाते हैं तो शुभमन गिल (Shubhman Gill) तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। विराट कोहली को चौथे और श्रेयस अय्यर को 5वें नंबर पर आना पड़ सकता है। एबी डिविलियर्स भी विराट के नंबर-4 पर खेलने की बात कर चुके हैं। कई और पूर्व क्रिकेटर के साथ ही एक्सपर्ट विराट को नंबर-4 पर देखना चाहते हैं। गिल भारत के लिए अंडर-19 में भी नंबर तीन पर खेलते थे। टेस्ट में भी वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू कर चुके हैं।