-
Advertisement
ब्रेकिंगः रोहड़ू में खाई में गिरा टिप्पर , तीन मजदूरों की गई जान- पांच घायल
शिमला जिला के रोहड़ू में एक दर्दनाक हादसा ( Accident) हुआ है। रोहड़ू के चिड़गांव में एक टिप्पर के खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत( Death) हो गई जबकि पांच लोग घायल ( injured) हैं। टिप्पर में सवार सभी लोग लोक निर्माण विभाग(PWD) के ठेकेदार के पास काम करने वाले मजूदर थे।
खशधार में चल रहा था सड़क का काम
हादसा रविवार शाम खशधार में हुआ। बताया जा रहा है कि चिड़गांव में खशधार सड़क निर्माण में लेबर का कार्य कर कर रहे सभी मजदूर काम निपटाकर टिप्पर (एचपी 63-7198) में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच खशधार में चालक ने नियंत्रण खो दिया और टिप्पर खाई में लुढ़क गया। स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पुलिस व स्थानीय लोगों ने पांच घायलों को खाई से निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू लाया गया है। मृतकों की पहचान जय बहादुर (48), दिल बहादुर (36) और चालक दिनेश बहादुर (19) के रूप में हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group