-
Advertisement
Asia Cup 2023 : श्रीलंका के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी
कोलंबो। भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ यहां एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का एक और मैच खेल रही है। सोमवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 228 रन (India Defeated Pakistan By 228 Run) से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर (India Won The Toss) पहले बल्लेबाजी चुनी है। उन्होंने कहा कि यह मैदान बैटिंग के लिहाज से काफी अच्छा है। हमने कल मैच के बाद थोड़ा आराम किया है। सभी फ्रेश हैं और नए मैच के लिए तैयार हैं।
पिछले दो दिनों के उलट कोलंबो में मौसम साफ है। धूप खिली हुई है। क्रिकेट के लिहाज से शानदार माहौल दिख रहा है। हालांकि, काफी गर्मी है और भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह लगातार तीसरा दिन है, जब वह मैच खेलने उतरे हैं। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाकर जबरदस्त आगाज किया था। विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक के साथ उसका अंत किया। ये सभी 4 बल्लेबाज विध्वंसक फॉर्म में आ गए हैं। पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाजों के खिलाफ 228 रनों की धांसू जीत से टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं। भारत की टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को जगह दी गई है।
यह भी पढ़े:भारत से हारकर एशिया कप में बिगड़ा पाकिस्तान का गणित, फंस गया यह पेंच
अब तक अपराजित है श्रीलंका
एशिया कप विजेता श्रीलंका कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं हारा (Sri Lanka Undefeated So Far) है। लेकिन भारत के खिलाफ उसका यह रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंचना चाहेगा। कोलंबो का प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका का होम ग्राउंड है, लेकिन भारत का टॉप ऑर्डर फॉर्म में होने से टीम का मनोबल चरम पर है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, ईशान किशन (WC), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group