-
Advertisement
INDIAvsAustralia: राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी
मोहाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (First Match of 3 ODI Series Between India And Australia) का पहला मैच शुक्रवार से यहां पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज को वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है। मैच में भारत की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित सीनियर्स प्लेयरों को आराम (Senior Players Took Rest) दिया गया है। कप्तान केएल राहुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
तीन मैचों की यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इन दोनों ही टीमों के लिए अहम होगी। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जहां कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के साथ स्टीव स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं वर्कलोड मैनेज करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे मुख्य खिलाड़ियों को पहले दो वनडे तक आराम दिया है।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul Will Take The Captaincy) टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। राहुल ने आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारत को श्रेयस अय्यर की फिटनेस, सूर्यकुमार यादव की फॉर्म समेत कई सवालों के जवाब ढूंढे जाएंगे।
यह भी पढ़े:एशियन गेम्स की महिला हैंडबॉल टीम में हिमाचल की 6 खिलाड़ी, दीक्षा उप कप्तान
ऑस्ट्रेलिया का धांसू रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए सात वनडे मैचों में से छह में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड जोरदार है। हालांकि, यह बीता हुआ कल है, जबकि आज टीम में काफी बदलाव हो चुके हैं। टीम इंडिया पूरी स्ट्रेंथ के साथ उतर रही है।
कप्तानी में राहुल का रिकॉर्ड भी बुरा नहीं
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक 7 वनडे खेले हैं, 4 में टीम को जीत और 3 में हार मिली। मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और रविचंद्रन अश्विन का बचाव किया, दोनों ही खिलाड़ी आज का मैच खेलेंगे।