-
Advertisement
दिल्ली के बाद Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला नया रेस्त्रां, देश का सातवां
गुरुग्राम। क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer ) ने दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में भी अपना नया रेस्त्रां क्खोला है। One8 Commune नाम के इस रेस्त्रां को भारत का सातवां रेस्त्रां बताया जाता है। एम3एम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में बने इस रेस्त्रां (Restaurant) को पॉपुलर स्टूडियो रेनेसा से डिजाइन किया है। विराट कोहली के One8 Commune नाम से पहले से ही दिल्ली एनसीआर में दो रेस्त्रां हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार विराट के One8 Commune ब्रांड का रेवेन्यू 112 करोड़ रुपए है। One8 Commune ब्रांड का आउटलेट दिल्ली, कोलकाला और पुणे में भी स्थित है। विराट अपने भाई विकास कोहली के साथ मिलकर यह बिजनेस चलाते हैं।
सामाजिक एकजुटता के फ्लेवर्स
रेस्त्रां वन8 कम्यून अपने नये-नये टेस्ट के लिए फेमस है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट के लिए ये सिर्फ एक रेस्त्रां ही नहीं, बल्कि ये एकजुटता की भावना से जुड़ा हुआ है। बता दें, नए रेस्त्रां में इंटरनेशनल पकवान भी शामिल किए गए हैं।
अंदर से बेहद आलिशान है ये रेस्त्रां
वन8 कम्यून को खास रेनेसा ने डिजाइन किया है। रेस्त्रां अंदर से काफी ज्यादा शानदार ढंग से तैयार किया है। सभी जगह को घुमावदार तरीके से अच्छे से तैयार किया गया है। यहां शानदार कालीन के साथ मौवे, लैवेंडर और गुलाबी रंग की डिजाइनिंग की गई है। विराट अपने फैंस को भी डिशेस ट्राई करने के लिए न्योता दे रहे हैं।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: शूटिंग टीम ने भारत को गोल्ड, वूशु में रोशिबिना ने दिलाया सिल्वर