-
Advertisement
सांजटा बने HPRCA के प्रशासनिक अधिकारी, 8 HPAS की तबादला-पोस्टिंग
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य प्रशासनिक सेवा (Himachal Pradesh State Administrative Service) के 8 अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer Posting) आदेश जारी किए हैं। 2007 बैच के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा को हमीरपुर में डॉ. राधारकृष्ण मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। वे नवगठित राज्य चयन आयोग (HPRCA) के प्रशासनिक अधिकारी का दायित्व भी संभालेंगे। वे भंग किए गए HPSSC के ओएसडी का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
उनके अलावा विवेक चंदेल को निदेशक तकनीकी शिक्षा मंडी से डायरेक्टर कम वॉर्डन (मत्स्य विभाग) बिलासपुर लगाया गया है। सुंदरनगर में तकनीकी शिक्षा (Technical Education) के सहायक निदेशक का कार्यभार संभाल रहे अक्षय सूद निदेशक तकनीकी शिक्षा बनाया गया है। 2012 बैच के HPAS अजित कुमार भारद्वाज, जो स्मार्ट सिटी शिमला में जनरल मैनेजर एसपीवी का काम देख रहे थे, उन्हें शिमला में एडीएम बनाया गया है। वे एडीएम (प्रोटोकॉल) शिमला ज्योति राणा से कार्यभार लेंगे, जो यह अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
सैनी को बनाया उप सचिव
हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश तकनीकी यूनिवर्सिटी (HPTU) के रजिस्ट्रार का कार्यभार संभाल रहे अनुपम कुमार को भंग किए गए HPSSC के ओएसडी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर सहायक निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर लगाया गया है। शिव मोहन सिंह सैनी को हिमाचल सरकार में उप सचिव (प्रशासनिक सुधार) बनाया गया है। वे 2016 बैच के आईएएस और हिमाचल प्रदेश पर्यटन, नागरिक उड्डयन और वन विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार से कार्यभार लेंगे। कमल देव सिंह कंवर को हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश तकनीकी यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। शहरी विकास (Urban Development) में अतिरिक्त निदेशक जगन ठाकुर को शिमला स्मार्ट सिटी में महाप्रबंधक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े: सीएम सुक्खू का निर्देशः डेढ़ वर्ष में पूर्ण हो कांगड़ा के डगवार मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का काम