- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (himachal Board of Technical Education) की ओर संचालित की जा रही समेस्टर परीक्षाओं (Exam)में अब तक बोर्ड द्वारा यूएमसी (UMC) के 9 मामले पकड़े जा चुके हैं। नकल पर नकेल कसने को तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने कमर कस ली है। यह यूएमसी मामले बोर्ड द्वारा कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से पकड़ में आए हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 जनवरी से बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षाओं का संचालन करवाया जा रहा है।
बोर्ड द्वारा नकल रोकने हेतु नजदीकी राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में उडऩदस्ता बनाकर औचक निरीक्षण (Surprise inspection) करने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा करीब 16 टीमें बनाई गई हैं। हालांकि करीब 7 परीक्षा केंद्रों में कैमरे तकनीकी कारणों से बंद मिले हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा इन परीक्षा केंद्रों (Exam Centers) के प्रभारियों से पत्राचार किया गया है ताकि इन कैमरों को दुरुस्त किया जा सके। करीब 7 हजार परीक्षार्थी यह परीक्षाएं दे रहे हैं।
himachal Board of Technical Education
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा (Himachal Pradesh Board of Technical Education Dharamshala Secretary RK Sharma) ने कहा कि बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से संचालित करवाने तथा परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने हेतु इस बार परीक्षा केंद्रों की निगरानी बोर्ड में स्थापित नियंत्रण कक्ष आईपी बेसड बैव कैमरा (web camera) से की जा रही है, जिससे परीक्षा केंद्रों में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थियों के यूएमसी मामले बनाए जा रहे हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं के संचालन हेतु प्रदेश भर में कुल 26 परीक्षा केंद्र सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में स्थापित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा अभी तक कुल 9 यूएमसी मामले बनाए गए हैं, जिनमें 2 मामले राजकीय बहुतकनीकी संस्थान पांवटा साहिब में, 2 मामले राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बनीखेत में एक मामला, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहडू़ में एक मामला, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट में 2 मामले, जिला सोलन के एक संस्थान व एक मामला सिरमौर के एक संस्थान में बनाया गया है।
- Advertisement -