-
Advertisement
शहनाज गिल की अचानक बिगड़ी तबीयत; हॉस्पिटल में एडमिट
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Bollywood Actress Shehnaaz Gill) की तबीयत अचानक खराब हो गई है और वह हॉस्पिटल (Hospital) में एडमिट हैं। सना को इस हालत में देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। शहनाज को फूड प्वाइजनिंग हो गई है और इंफेक्शन की वजह से उन्हें एडमिट होना पड़ा है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’थैंक यू फॉर कमिंग’ में शहनाज भूमि पेडनेकर के साथ नज़र आईं हैं और काफी सुर्खियों में बनी हुईं है।
शहनाज को हुई फूड प्वाइजनिंग
फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) होने वाली बात का खुलासा शहनाज ने खुद किया है। शहनाज ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आकर अपनी हेल्थ के बारे में अपने फैंस को बताया। वीडियो में शहनाज अस्पताल के कपड़ों में बेड पर लेटी नज़र आ रहीं हैं। सना ने बताया कि ’देखो समय सबका आता है, सबका जाता है। मेरे साथ भी वही हुआ है। फिर आएगा थोड़े दिन बाद। दोस्तों, मैं अब ठीक हूं। मुझे इन्फेक्शन हो गया था। मैंने सैंडविच खा लिया था। इन्फेक्शन हुआ है मुझे फूड इन्फेक्शन।’ शहनाज के फैंस उसकी चिंता कर रहे हैं और जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
अनिल कपूर ने किया कमेंट
शहनाज के इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी कमेंट किया। उन्होंने शहनाज को चियर करते हुए मुमताज कहा। उन्होंने लिखा- तुम मुमताज की तरह हो, अगली मुमताज। सब देख रहे हैं, एप्रीशिएट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:‘तेजस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज; फाइटर पायलट के रोल में जंच रही है कंगना
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई शहनाज की फिल्म ‘थैंकयू फॉर कमिंग’ (Thank you For Coming) ने अब तब 4.42 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को करण बुलानी ने डायरेक्ट किया है। शहनाज के साथ-साथ भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, करण कुंद्रा अहम किरदार निभाते नज़र आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel