-
Advertisement
Himachal के Govt School में अगले वर्ष से नवंबर में ही होंगे Annual Function
Annual Function In Himachal Govt School: शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government Schools)में भविष्य में नवंबर में ही वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ करेगा। सुक्खू सरकार ने माध्यमिक शिक्षा संहिता में इस बाबत संशोधन किया है।
शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक समारोह (Annual function) शैक्षणिक सत्र के अंत में मनाया जाता है, उस वक्त विद्यालयों में पढ़ाई का समय होता है। इसके चलते सरकार की स्वीकृति के अनुसार माध्यमिक शिक्षा संहिता 2012 में आवश्यक संशोधन किया गया है। इसके अनुसार सभी सरकारी विद्यालयों में वार्षिक समारोह हर वर्ष पहली से 30 नवंबर के बीच मनाया जाएगा, ताकि पढ़ाई प्रभावित ना हो। हालांकि इस मर्तबा शैक्षणिक सत्र (Academic Session) के लिए सभी स्कूलों को 20 दिसंबर 2024 से पहले ही वार्षिक समारोह आयोजित करने होंगे। इस बाबत विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
-राहुल कुमार