-
Advertisement
शमी की धमाकेदार वापसी, पांच विकेट लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा
धर्मशाला। भारत के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (CWC 23) के मैच में 5 विकेट लेकर धमाकेदार वापसी की है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने (Most Wicket Taker List) वाले भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले (Anil Kumble) को पीछे छोड़ दिया है।
मोहम्मद शमी पिछले 4 मुकाबलों में नहीं खेले थे। यह इस वर्ल्ड कप में उनका पहला वर्ल्ड कप मैच था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शमी को नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया। शमी ने इस विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। उन्होंने कीवी ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया। यंग 27 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। शमी का विश्व कप इतिहास में यह 32वां विकेट है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, शमी ने विश्व कप में इतिहास भी रच दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार पांच (Five or More Wicket Twice) या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए। शमी ने पिछले विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
गेंदबाज विकेट
जहीर खान 44
जवागल श्रीनाथ 44
मोहम्मद शमी 36
अनिल कुंबले 31
चार मैचों में नहीं खेले शमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले चार मैचों में शमी नहीं खेल पाए। टीम संयोजन के कारण उनकी जगह नहीं बन पा रही थी। शमी की जगह मोहम्मद सिराज को लगातार मौके दिए जा रहे हैं और सिराज अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कहर बरपा दिया। उन्होंने जोरदार वापसी की और पांच विकेट अपने नाम किए। शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए।