-
Advertisement
एशियन गेम्स में सोना जीतकर ऊना पहुंचे निषाद, लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया
ऊना। पैरालंपिक में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने एशियाई गेम्स में भी भारत को ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलाया है। हाल ही में चीन में हुई विशेष एशियाई खेलों (Asian Games) के समापन के बाद भारत पहुंचे निषाद कुमार का सोमवार को उनके गृह जिला ऊना (Una) में जोरदार स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में निषाद कुमार के स्वागत में सैंकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी और उनके परिजन पहुंचे। निशाद कुमार ने चीन के होंग्जी चेन में चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए स्वर्ण (Gold) पदक जीता।
परिजनों और प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका
निषाद ने 2.02 मीटर की छलांग (Jump) लगाकर गोल्ड मेडल देश की झोली में डाला। निषाद कुमार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और प्रशिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके इस सफर में उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। निषाद कुमार ने युवाओं से नशों को त्याग कर खेलों की दिशा में बढ़ाने का आह्वान भी किया। जबकि युवाओं के परिजनों को विशेष रूप से उन्हें नशों से दूर रखने में हर तरह से चौकन्ने रहने के लिए भी कहा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया हिमाचल का नाम
निषाद कुमार के कोच (Coach of Nishad) नसीम अहमद ने उनकी पीठ थपथपाते हुए उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निषाद ने हिमाचल प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। वहीं, अब प्रदेश सरकार को भी इस खिलाड़ी की उपलब्धि के लिए उसे उचित मान सम्मान प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों को पैरा एशियाई गेम्स में मेडल जीतने पर 3 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरी दी जा रही है जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार (State Govt.) को भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस खिलाड़ी को विशेष रूप से मान सम्मान प्रदान करना चाहिए।