-
Advertisement
कंगारुओं के खिलाफ खिताबी मुकाबले में विराट ने तोड़ा रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड
अहमदाबाद। वर्ल्ड कप के फाइनल (CWC Final 2023 ) मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी (Virat Half Century Against Australia) लगाकर विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने 63 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली।
खिताबी मुकाबले में विराट को शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। ऐसे में विराट ने जैसे ही अपनी पारी में तीन रन के आंकड़े को पार किया, वे विश्व कप इतिहास में रिकी पॉन्टिंग (Rickey Ponting) को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रिकी पॉन्टिंग ने 46 मैच की 42 पारियों में 1743 रन बनाए थे। विराट विश्व कप में रनों की रेस में सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। सचिन ने 45 मैच की 44 पारियों में 56.95 के औसत और 88.98 के स्ट्राइक रेट से 2278 रन बनाए थे।
विराट का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
मौजूदा विश्व कप विराट कोहली के लिए बेहद यादगार साबित हुआ है। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 737 रन 105.28 के औसत और 91.21 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। 117 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ये पारी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेली थी। विराट विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ा।