-
Advertisement
Ice | Skating | Rink |
/
HP-1
/
Dec 18 202312 months ago
शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में सोमवार सुबह से शीशे पर फिसलते रोमांच का आगाज हो गया है। पहले दिन बर्फ की पतली चादर वाली सतह पर फिसलने के रोमांच का आनंद लेने के लिए सर्द मौसम के बावजूद काफी संख्या में युवाओं ने स्केटिंग का आनंद लिया। भले ही मौसम की बेरुखी के कारण इस बार देरी से सेशन का आगाज हुआ लेकिन अब रिंक में चारों ओर बर्फ की सतह जम गई है। पहले सत्र के दौरान रिंक में लगभग 25 युवाओं ने सुबह के सेशन में भाग लिया।
Tags