-
Advertisement
शिमला विंटर कार्निवल की तैयारियां तेज, 25 को उद्घाटन करेंगे सीएम सुक्खू
लेखराज धरटा/शिमला। शिमला विंटर कार्निवल (Shimla Winter Carnival) की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस आयोजन को लेकर प्रशासन और शिमला नगर निगम (Shimla MC) के बीच बैठकों का दौर जारी है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्निवल का उद्घाटन करेंगे। 25 से 31 दिसंबर तक चलने वाले कार्निवल में स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं, ग्रामीण आजीविका मिशन, व्यापार मंडल और कारोबारियों की तरफ से स्टॉल लगाए जाएंगे।
महिलाएं करेंगी महानाटी
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि विंटर कार्निवल में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति (Himachal Culture) की झलक देखने को मिलेगी। भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से 25 दिसंबर को विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों की कल्चरल परेड (Cultural Parade) करवाई जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं की महानाटी आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें सैकड़ों महिलाएं एक साथ नाटी करेंगी। कार्निवाल के प्रत्येक दिन विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
यह भी पढ़े:क्रिसमस पर पहली बार शिमला के क्राइस्ट चर्च में लगेगी हिमाचली नाटी
एलईडी के लिए पेड़ों पर ठोकीं कीलें
कार्निवल की सजावट के रूप में रिज मैदान पर एलईडी लाइट (LED Lights) लगाने के लिए पेड़ों में ठोकीं गईं कीलों पर सफ़ाई देते हुए सुरेंद्र चौहान ने कहा कि उन्होंने कांट्रेक्टर को बुलाकर कीलें निकालने को कहा है। यह लाइटें सजावट के लिए लगाई गई हैं। इनसे पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का कोई मकसद नहीं है।