-
Advertisement
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नकाबपोशों ने कार को रोका, बाल-बाल बचा परिवार
नितेश सैनी/ मंडी/बिलासपुर। किरतपुर-नेरचौक हाईवे (Kiratpur Nerchowk Highway) पर अज्ञात हथियारबंद नकाबपोशों (Armed Masked Men) ने एक कार को रोकने, हमला करने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर अपने परिवार को सुरक्षित (Safely Escaped) बचा लिया। इस रास्ते पर ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इस बार मामला सुंदरनगर के एक परिवार के साथ घटा है। यह परिवार नकाबपोशों से बचकर निकल तो गया लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस, मंडी पुलिस और हिमाचल प्रदेश के डीजीपी (Himachal DGP) को ऑनलाइन भेज दी है।
यह है पूरा वाकया
शिकायत में सुंदरनगर के चांगर कालोनी निवासी दीपक धीमान ने बताया कि पिछले 23 दिसम्बर की रात वह किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर अपने परिवार के साथ कार से सुंदरनगर (Sunder Nagar) की ओर आ रहे थे। बिलासपुर जिले में स्थित सुरंग नंबर-3 को पार करते ही कुछ दूरी पर काले कपड़ों में 10-12 नकाबपोश खड़े मिले। उनके हाथ में डंडे थे। उन्होंने गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन दीपक ने तुरंत गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर आगे जा रहे ट्रक की आड़ लेकर ओवरटेक (Overtake) करते हुए खुद को बचा लिया। दीपक के अनुसार इस घटना से वह तथा उसका परिवार बेहद सहमा हुआ है।
पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग: डीएसपी
दीपक धीमान मीडिया से कहा कि घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी काफी घबरा गए थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मांग की है कि इस पूरे मामले को लेकर जांच करवाई जाए। इससे पहले भी इस तरह का वाकया कई लोगों के साथ पेश आ चुका है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि दीपक धीमान की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने फोरलेन पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।