-
Advertisement
डाॅ राजेश बोले, राहुल गांधी कभी डरते नहीं,बीजेपी उन्हें हिला नहीं सकती
कांगड़ा। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Himachal Congress Treasurer Dr. Rajesh Sharma) ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक ऐसे लीडर हैं जो कभी डरते नहीं हैं। बीजेपी की सरकारें उन्हें हिला नहीं सकती। किसी में हिम्मत नहीं है कि राहुल गांधी के बढ़ते कदमों को रोका जा सके। असम के सीएम ऐसे लग रहा है कि बीजेपी के अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं। लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है।
बीजेपी राहुल से डरी हुई है
डाॅ राजेश ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader) के साथ जिस तरह का व्यवहार असम में किया गया उससे साफ दिख रहा है कि बीजेपी उनसे डरी हुई है। जिस तरह से राहुल गांधी की यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है, इससे बीजेपी ना केवल ओछे हथकंडे अपना रही है, बल्कि दहशत का माहौल पैदा करने में लगी हुई है। लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी इसी दहशत व नफरत के माहौल को खत्म कर मुहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं।
बीजेपी की करतूतों को लोग समझ गए
बीजेपी (BJP) को ये समझ जाना चाहिए कि अब लोग उनकी करतूतों को समझ गए हैं। हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, वैसे ही जनता भी राहुल गांधी के साथ खडी हो चुकी है।