-
Advertisement
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पहली बार दिखेगी विलुप्त होती बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी जिला के धर्मपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस (Statehood Day) पर पहली बार विलुप्त होती बैगपाइपर बैंड (Bagpiper Band) की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। 150 बैगपाइपर बैंड मास्टर ढोल नगाड़ों और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि डिग्री कॉलेज मैदान रायपुर में पिछले कई दिनों से पुलिस, होमगार्ड, NCC, NSS व एक्ससर्विस लीग पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए कदमताल कर रहे हैं। इस बार धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ने विलुप्त होती स्थानीय बैगपाइप बैंड कला को भी आगे लाने की पहल की है।
कला को सीखने के लिए आगे नहीं आ रही युवा पीढ़ी
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए स्थानीय पाइप बैंड मास्टर, शहनाई वादक, बैंड मास्टर भी रिहर्सल में जुटें है। इन्होंने बताया कि यह लोग पिछली 7 पीढ़ियों से इस कला को संजाए हुए हैं और आज भी विवाह शादियों व अन्य कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देते हैं। बैंड मास्टर नेक राम, शहनाई वादक सोहन लाल व प्यार चंद ने बताया कि अपने बुजुर्गों से इन्होंने इस कला को सीखा है। लेकिन आज भी युवा पीढ़ी इस कला को सीखने के लिए आगे नहीं आ रही है।
विलुप्त होती इस कला को जीवित रखने के प्रयास
विलुप्त होती इस कला को बचाने के लिए सरकार आगे आए, ताकि युवा पीढ़ी भी इस कला को सीख सके। वहीं, विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि स्थानीय बैगपाइप बैंड पहली बार पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल में शिमला व धर्मपुर पुलिस का ही अपना बैंड है। मध्य जोन मंडी में भी पुलिस का भी अपना बैंड हो इसके लिए वे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष मांग रखेंगे। ताकि लोगों के बीच से विलुप्त होती इस कला को जीवित रखा जा सके।