-
Advertisement
अनशनकारी शिक्षक बोले: कक्षाओं का बहिष्कार किया तो बच्चों को पानी और खाना ही मिलेगा
लेखराज धरटा/शिमला। नियमितीकरण (Regularization) की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश के एसएमसी शिक्षक (SMC teachers Of Himachal Pradesh) सोमवार को तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन (Fast) पर बैठे। उनका कहना है कि सरकार की लगातार बेरुखी के कारण अगर एसएमसी टीचर्स ने कक्षाओं का बहिष्कार किया तो स्कूलों में सिर्फ वॉटर कैरियर (Water Carrier) और एमडीएम कर्मी (MDM workers) ही रह जाएंगे।
अनशन के तीसरे दिन प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्र के अध्यापक बैठे हैं। संघ के प्रदेश प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि सरकार को इतना अधिक शोषण नहीं करना चाहिए। यदि सरकार जल्द नियमितीकरण पर फैसला नहीं लेती है तो आगामी दिनों में कक्षाओं का बहिष्कार (Boycott The Classes) किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। उधर, अनशनकारी टीचरों ने चिंता जताई है कि उन्होंने सैकड़ों स्कूल संभाले हैं। हजारों पद खाली हैं। वे उन विषयों को भी पढ़ा रहे हैं, जिनके शिक्षक नहीं हैं। बावजूद इसके अभी तक सरकार गंभीर नहीं है।