-
Advertisement
गोहर में बाइक समेत खड्ड में गिरा शख्स, मौके पर गई जान
Accident: संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल गोहर के स्यांज में एक बाइक ( Bike)पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत( Death) हो गई है। मृतक की पहचान देविंदर कुमार (इंदु) 30 पुत्र हरि सिंह निवासी घरटाही स्यांज जिला मंडी के रूप में हुई है। देविंदर कुमार स्यांज बाजार से अपने घर घरटाही जा रहा था , जैसे ही वह स्यांज के साथ बने नए पुल के पास पहुंचा कि वह पुल के साथ बने डंगे से उसकी बाइक करीब 30 फीट नीचे खड्ड में जा गिरी। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की खबर मिली तो उन्होंने कड़ी मशक्कत से देविंदर कुमार को खड्ड से बाहर निकाला व तुरंत सिविल अस्पताल गोहर (Civil Hospital Gohar) पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन देविंदर कुमार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए ।
हादसा कैसे हुआ इसकी जांच जारी
ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग के प्रति कड़ा आक्रोश जताते हुए बताया कि यदि वहां पर पैरापिट होते तो यह हादसा ना होता। जाहिर है इस पुल के पास एक भी पैरापिट नहीं हैं, जिस कारण यहां पर ऐसे दर्जनों हादसे हो सकते हैं। डीएसपी मंडी देव राज(DSP Mandi Dev Raj) ने बताया कि सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ( Police)ने मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।